View GP Secretary/ Ward Officers

हितग्राही प्रबंधन हेतु पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी के लिए निर्देश

  1. पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी राशन मित्र पोर्टल पर कार्य करने हेतु अपना यूसर नेम, नाम व सचिव का पंजीकृत मोबाइल नंबर यहाँ से देखें|
  2. राशन मित्र पोर्टल का पासवर्ड बनाने के लिए 'Forgot Password' लिंक का प्रयोग करें।
  3. पासवर्ड हेतु OTP पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जावेगा। OTP अंकित करने के बाद आपको राशन मित्र पोर्टल पर अपना नया पासवर्ड बनाने की सुविधा मिलेगी।
  4. यदि आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो जनपद कार्यालय से मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें।
  5. यदि किसी पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को एक से आधिक पंचायत/ वार्ड का प्रभार है तो वो उसके लॉगिन में उपलब्ध स्विच पंचायत/ वार्ड का उपयोग कर उसे दी गए पंचायत/ वार्ड मैंने काम कर सकता है|
Enter characters being displayed in above image.